अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, टोटो चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी कमलेश चौबे उर्फ बबलू (उम्र 39 वर्ष) वाराणसी से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर (भेड़हा) गांव के आमने हाईवे पर कमलेश के बाइक में पीछे से किसी अज्ञात वाहन में धक्का मार दिया। जिससे कमलेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया ने गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजवाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक वाराणसी में टोटो चलाकर सपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक युवक दो भाइयों में बड़ा था व दो पुत्र और एक पुत्री का पिता बताया गया। मृतक युवक के मौत की सूचना मिलते ही मृतक मां कृष्णावती देवी व पत्नी अनिता चौबे का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
एसओ मिर्जामुराद ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस वाहन व चालक के तलाश में जुटी हुई है।