रामनवमी शोभायात्रा में उमड़ा बाइक सवार भक्तों का हुजूम, हनुमत सेवा समिति ने निकाली संकटमोचन मन्दिर तक बाइक रैली
वाराणसी। रामनवमी के पावन अवसर पर हनुमत सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को भिखारीपुर से विशाल रामनवमी शोभायात्रा एवं बाइक रैली निकाली गई। विगत 20 वर्षों से हनुमान ध्वजा यात्रा निकाल रही समिति द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल बाइकसवार भक्तों के जय श्री राम के गगनचुंबी जयघोष से पूरा वातावरण राममय होता नजर आया।
बुधवार देर शाम भिखारीपुर तिराहे से बाइकसवार भक्तों का जत्था सुंदरपुर, लंका, रविन्द्रपुरी होते हुए गुरुधाम कॉलोनी स्थित श्री रामजानकी मंदिर पहुँची, जहाँ पूजन अर्चन एवं ध्वजा अर्पण के पश्चात शोभायात्रा वापस दुर्गाकुण्ड के रास्ते श्री संकटमोचन मंदिर पहुँची। यहाँ भी भक्तों द्वारा दर्शन पूजन के उपरांत प्रभु के चरणों मे ध्वजा अर्पित की गयी। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन मण्डली ने सम्पूर्ण वातावरण राममय कर दिया।
इसके पूर्व शोभायात्रा का शुभारंभ हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष रामबली मौर्य ने प्रभु श्रीराम के विशाल चित्र का पूजन आरती कर किया। शोभायात्रा में सबसे आगे रामधुन बजाते डीजे पर युवाओं की टोली चल रही थी, उनके पीछे हाथों में केशरिया ध्वजा लिए बाइकसवार भक्तों का विशाल जत्था चल रहा था। सबसे पीछे रथ पर विराजमान प्रभु श्रीराम का चित्र लगाया गया था।
विशाल बाइक रैली में हनुमत सेवा समिति के कोनिया, जानकीनगर, शिवरतनपुर, बजरडीहा, खोजवां, डाफी, अदलपुरा, रामसिंहपुर स्थित कार्यालयों के कार्यकर्ताओं सहित आसपास के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।