BHU कैंपस में छात्र से मोबाइल छीनकर फरार हुए बाइक सवार, पुलिस पर उदासीनता का आरोप
बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप बाइक सवार युवकों ने छात्र का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वाणिज्य संकाय की ओर भाग निकले। भुक्तभोगी ने लंका पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। आरोप लगाया कि पुलिस मामले को संज्ञान नहीं ले रही है।
Dec 7, 2023, 21:40 IST
वाराणसी। बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप बाइक सवार युवकों ने छात्र का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वाणिज्य संकाय की ओर भाग निकले। भुक्तभोगी ने लंका पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। आरोप लगाया कि पुलिस मामले को संज्ञान नहीं ले रही है।
गुजरात निवासी महेरिया मितेश पुत्र महेश भाई बीएचयू के छात्र हैं। बताया कि बुधवार की शाम विश्वनाथ मंदिर से वाणिज्य संकाय की तरफ जा रहे थे। जैसे ही थोडा आगे पहुंचे, तभी पहुंचे बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तेजी से वाणिज्य संकाय की तरफ भाग निकले।
भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। आरोप लगाया कि पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। वहीं आवश्यक कार्रवाई करने की बजाय टालमटोल कर रही है।