वाराणसी में लावारिस स्कॉर्पियो की जांच के लिए बिहार पुलिस एक्टिव, CCTV फुटेज खंगाले

 
वाराणसी। रोहनिया थाना अंतर्गत मोहन सराय चौकी क्षेत्र के शहावाबाद में जीटी रोड के किनारे लावारिस हालत में मिली स्कॉर्पियो की जांच के लिए बिहार के नवादा जिले से पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। 

सिरदला थाने के उप निरीक्षक बी.के. आनंद ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के साथ मिलकर गाड़ी के आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। बिहार पुलिस इस लावारिस गाड़ी के सुराग ढूंढने में जुटी है, ताकि इसके मालिक और इसके यहां छोड़े जाने के कारणों का पता लगाया जा सके।