बिहार के कैबिनेट मंत्री ने रोहनिया क्षेत्र स्थित कैंसर केयर एवं मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती मरीजों का जाना हाल
वाराणसी। बिहार के अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा ने शनिवार को रोहनिया क्षेत्र के चितईपुर मार्ग स्थित अखरी में पिनाक कैंसर केयर एवं मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पर बिहार से आए हुए भर्ती कैंसर मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। जिसके दौरान अस्पताल के डॉक्टर पंकज सिंह से कैंसर मरीजों के बेहतर इलाज तथा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल पर आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की सुविधा है तथा इसके अलावा गरीबों का कम से कम खर्चे में इलाज करना हमारा मूल्य उद्देश्य है।
कैबिनेट मंत्री ने कम पैसों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रसन्नता जाहिर किया और डॉक्टर पंकज सिंह से कहा कि हमारे प्रदेश बिहार में भी कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए और मैं बिहार सरकार से बात करके इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश व मदद करूंगा।