बड़ी खबर: तीन दिनों से घर से लापता थी किशोरी, ट्रेन के भीतर बोरे में मिला शव
Feb 21, 2024, 22:18 IST
वाराणसी। बनारस स्टेशन पर ट्रेन के भीतर बोरे में बंद किशोरी के शव की शिनाख्त जीआरपी ने की है। शव की पहचान कपसेठी थाना क्षेत्र की मोनिका के तौर पर हुई है। उसकी उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी 19 फरवरी से अपने घर से लापता थी। अब ट्रेन के भीतर इस प्रकार से शव मिलने पर हत्या की आशंका जताई गई है। जीआरपी ने परिजनों को सूचित किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस मामले को प्राथमिक दृष्ट्या हत्या के दृष्टिकोण से जांच में जुटी हुई है।