बड़ी खबर: मसाला व्यापारी के बैग से उचक्कों ने उड़ाए तीन लाख, सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
Dec 22, 2023, 16:08 IST
वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बड़ी उचक्कागिरी हो गई। यहां मसाले का व्यापार करने वाले निखिल गुप्ता के बाइक से उचक्कों ने साढ़े तीन लाख रुपए से भरा झोला पार कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पीड़ित व्यापारी ने राजातालाब थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि चार उचक्कों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सभी का चेहरा सीसीटीवी में नजर आ रहा है।
पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।