डिजिटल शिक्षा की दिशा में बीएचयू का अभिनव कदम, सत्र 2025 के लिए 63 SWAYAM कोर्स तैयार
वाराणसी। बीएचयू ने डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में एक और अहम पहल की है। सत्र 2025 के लिए विश्वविद्यालय ने SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म पर 63 नए पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। ये कोर्स 21 जुलाई एवं 18 अगस्त 2025 से आरंभ होंगे, जिनके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
इन पाठ्यक्रमों की अवधि 4, 8 और 12 सप्ताह की है और ये अकादमिक तथा व्यावसायिक आवश्यकताओं की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। पाठ्यक्रमों में वाणिज्य, प्रबंधन, कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, विधि, इंजीनियरिंग और आयुर्वेद जैसे विविध विषयों को शामिल किया गया है। पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ समकालीन विषयों को भी पाठ्यक्रमों में समाविष्ट किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को समग्र और प्रासंगिक शिक्षा प्राप्त हो सके।
इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। इच्छुक छात्र https://swayam.gov.in/INI लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यह पहल भारत सरकार द्वारा सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई SWAYAM योजना के अंतर्गत आती है।
बीएचयू, SWAYAM प्लेटफॉर्म पर अपने सक्रिय योगदान के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बीएचयू की डिजिटल शिक्षा में प्रभावी भागीदारी और नवाचार को दर्शाती है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए डॉ. आशुतोष मोहन, प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू, को राष्ट्रीय समन्वयक नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीएचयू के शिक्षकों ने इससे पूर्व भी SWAYAM के लिए 37 पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक विकसित किए हैं। सत्र 2025 के लिए 63 नए पाठ्यक्रमों का विकास विश्वविद्यालय की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान के तहत उच्च शिक्षा को नया आयाम देने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।