इस वर्ष अनोखा होगा बीएचयू का दीक्षांत समारोह, 17 पुरस्कार होंगे विशेष, तैयारियां शूरू
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 103वां दीक्षांत कार्यक्रम 16 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में मनाया जाएगा। जिसको लेकर धीरे-धीरे तैयारी प्रारंभ हो गई है। वहीं छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार की जा रही है। इस बार स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, उपाधि देने के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। दीक्षांत कार्यक्रम में सिर्फ़ कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में किसे कितना गोल्ड मेडल मिलेगा, सभी को प्रतीक्षा है। अभी तक विभाग ने वेबसाइट पर इसके लिए सूचना नहीं जारी की है। संगीत एवं मंच कला संकाय में ऐसे 17 पुरस्कार हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को 150 से लेकर 58 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होने यह अब तक का सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह है, क्योंकि इसमें तीन एकेडमिक सत्रों के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, PhD और M.Phill के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। स्वतंत्रता भवन सभागार में इन सत्रों में पास आउट और मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे। वहीं, संस्थानों और फैकल्टी में उपाधि वितरण का काम होगा।
काशी विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में छात्र-छात्राओं को साफा और उत्तरीय दिया जाने लगा है। वहीं छात्राओं में इसे लेने के लिए उत्साह भी दिख रहा है। छात्र-छात्राओं को इंतजार रहता है। छात्र-छात्राओं को साफा और उत्तरीय के साथ ही सफेद कुर्ता, सफेद पैजामा पहनेंगे। वहीं छात्राओं को लाल बॉर्डर की सफेद साड़ी, लाल ब्लाऊज, सफेद कुर्ता और सफेद सलवार में ही आने की अनुमति रहती है।