बीएचयू में नौकरी दिलाने के नाम युवती से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी और दुष्कर्म, आरोपित गया जेल
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी और दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर मंडुवाडीह थाना में धोखाधड़ी, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि रावर्ट्सगंज निवासी हाल पता साईनाथ हास्पिटल बटुआपुरा सुंदरपुर महेश कुमार विश्वकर्मा ने बीएचयू अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे छह लाख रुपये लिए। वहीं शारीरिक शोषण किया। मारपीट और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। वहीं अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। इस पर पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, एसआई सत्यम तिवारी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार भारती, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।