बीएचयू कुलपति कर रहे थे बैठक, बाहर छात्रों ने किया भिक्षाटन

 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन में बीएचयू कुलपति सुधीर कुमार जैन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ बैठक कर रहे थे। जैसे ही छात्रों को यह जानकारी प्राप्त हुई छात्र कुलपति से भिक्षाटन करने के लिए धीरे-धीरे स्वतंत्रता भवन इकट्ठा हो गए।

इस दौरान छात्र जब अंदर जाना चाहे तो सुरक्षा कर्मियों से जमकर धक्का मुक्की हुई और छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। छात्रों द्वारा बैठकर वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान छात्र सुरक्षा कर्मियों से भिक्षाटन करते नजर आए।

बता दें कि पिछले 18 दिनों से नॉन नेट फैलोशिप की मांग को लेकर छात्र सेंट्रल ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही आज से छात्र क्रमिक आंदोलन प्रारंभ कर दिए हैं। भिक्षाटन और धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में शोधार्थी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।