बीएचयू ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों को सिखाएगा हिंदी, चलाएगा शार्ट टर्म कोर्स

ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी हिंदी सीखेंगे। इसको लेकर उच्चायोग ने बीएचयू से शार्ट टर्म कोर्स चलाने की पेशकश की है। बीएचयू हिंदी विभाग ने जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम तैयार करने का भरोसा दिया है। यदि उच्चायोग अपनी आवश्यकताएं बताएगा तो बीएचयू उसके मुताबिक 15-20 दिनों का शार्ट टर्म प्रोग्राम बनाएगा। 
 

वाराणसी। ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी हिंदी सीखेंगे। इसको लेकर उच्चायोग ने बीएचयू से शार्ट टर्म कोर्स चलाने की पेशकश की है। बीएचयू हिंदी विभाग ने जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम तैयार करने का भरोसा दिया है। यदि उच्चायोग अपनी आवश्यकताएं बताएगा तो बीएचयू उसके मुताबिक 15-20 दिनों का शार्ट टर्म प्रोग्राम बनाएगा। 

ब्रिटिश उच्चायोग की टीम बीएचयू पहुंची थी। इस दौरान अनौपचारिक बातचीत में कहा गया कि भारत के बारे में जानने के लिए हिंदी की जानकारी जरूरी है। उच्चायोग के प्रतिनिधिमंडल ने हिंदी का 15-20 दिनों का शार्ट टर्म कोर्स तैयार करने की पेशकश की। 

कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने प्रोफेसर आशीष त्रिपाठी को बुलवाकर चर्चा की। तय हुआ कि यदि ब्रिटिश उच्चायोग अपनी जरूरत बताता है कि किस स्तर की हिंदी की जानकारी चाहिए, तो बीएचयू उसके हिसाब से कोर्स तैयार करेगा।