BHU: आर्ट्स फैकल्टी के बाहर से छात्रा की स्कूटी चोरी, एक माह बाद मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग कला संकाय की प्रथम वर्ष छात्रा अनुराधा द्विवेदी की स्कूटी बीते 11 जनवरी को अंग्रेजी विभाग कला संकाय के मुख्य द्वार के सामने से चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक महीने बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, संस्कृत विभाग कला संकाय की छात्रा अनुराधा द्विवेदी अपनी स्कूटी अंग्रेजी विभाग कला संकाय  के द्वार पर खड़ी करके क्लास में गई थी। वापस लौटने पर वहां स्कूटी नहीं थी। स्कूटी गायब देख छात्रा ने विश्वविद्यालय सुरक्षाधिकारी कार्यालय और पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने स्कूटी  की खोज बिन किया लेकिन कहीं नहीं मिला। चोरी गई स्कूटी अनुराधा की बड़ी बहन वसुंधरा द्विवेदी के नाम थी।