BHU के छात्रों ने सर सुंदरलाल अस्पताल में अनियमितताओं के खिलाफ किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में छात्रों ने सोमवार को आईएमएस गेट के बाहर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। छात्रों का आरोप है कि यह अस्पताल, जो पूर्वांचल और अन्य राज्यों के लाखों आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की जीवन रेखा है, अब भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बन गया है।
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में छात्रों ने सोमवार को आईएमएस गेट के बाहर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। छात्रों का आरोप है कि यह अस्पताल, जो पूर्वांचल और अन्य राज्यों के लाखों आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की जीवन रेखा है, अब भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बन गया है।

छात्रों की शिकायतें और मांगें
छात्र नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि महामना पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित यह संस्थान सेवा, पारदर्शिता और मानवता के मूल्यों पर आधारित था, लेकिन वर्तमान में भ्रष्टाचार, दलाली और अव्यवस्थाओं ने इसे जकड़ लिया है। बीते दो माह से हमने आईएमएस निदेशक सत्यनारायण शंखवार और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के.के. गुप्ता को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक को सद्बुद्धि मिले और मरीजों, कर्मचारियों व छात्रों के हित में शीघ्र निर्णय लिया जाए।

छात्र नेता शिवम सोनकर ने कहा कि मरीजों को मुफ्त भोजन, मुफ्त एक्स-रे और मोबाइल पर रिपोर्ट की सुविधा कब मिलेगी? आईसीयू के नाम पर दलाली, बाहर की जांच और महंगी दवाएं लिखना, अस्पताल में खराब सफाई व्यवस्था, पार्किंग की कमी और डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस जैसी समस्याएं कब तक चलेंगी? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सत्यनारायण सिंह ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल न केवल विश्वविद्यालय समुदाय, बल्कि पूरे पूर्वांचल और अन्य राज्यों के जरूरतमंद मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है। छात्रों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। छात्रों ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र कदम उठाए, अन्यथा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

इस दौरान पल्लव, दिव्यांशु, अंकुर, ध्रुव, गौरव, उदय, मिक्कू, शुभम, अंकित गुप्ता, आयुष, शिवम सहित कई छात्र मौजूद रहे।