BHU: विश्वनाथ मंदिर के सामने तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग, छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने विश्वविद्यालय कैंपस में तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले कई माह से अभियान चला रहे हैं।
इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कुलपति को पत्र दिया था। जब कोई पहल नहीं हुई तो नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य कार्यालय में पत्र दिया एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यालय पर भी पत्र दिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक सिंह ने बताया कि आज तिरंगा स्वाभिमान आन्दोलन के अगली कड़ी में हम सभी छात्रों द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया गया। विवेक सिंह ने कहा कि हमने महीनों पहले कुलपति जी को पत्र जब कोई पहल नहीं हुई तो नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य कार्यालय में पत्र दिया एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यालय पर भी पत्र दिया और ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक महामना मालवीय जी के बगिया में तिरंगा झंडा स्थापित नहीं हो जाता।
हस्ताक्षर अभियान में हजारों की संख्या में छात्र, छात्रा, पुरातन छात्र एवं गुरुजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विवेक सिंह, अभिषेक, पवन सिंह, अंकित, देवराज सिंह, देवांश शुक्ला, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।