BHU के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मिला, IIT का प्रशासनिक नियंत्रण BHU को सौंपने की मांग की
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से मिला। इस दौरान भारत सरकार को संबोधित सात सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा की। वहीं आईआईटी का प्रशासनिक नियंत्रण बीएचयू को सौंपने की मांग की।
छात्रों की मागें ...
- आईआईटी को बीएचयू के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाए।
- आईआईटी-बीएचयू के गवर्निग काउन्सिल का अध्यक्ष काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलपति पदेन हो।
- अकादमिक एवं वित्तीय स्वायत्तता के अतिरिक्त समस्त कार्यों का संचालन कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अधीन हो।
- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों एवं प्रशासन के मध्य वार्ता हेतु कोई माध्यम उपलब्ध नहीं है, इसके लिए एक संस्थात्मक व्यवस्था की जाए।
- परिसर में रात्रि दस बजे के पश्चात एवं प्रातः 6 बजे के मध्य बाहरियो का आगमन चिकित्सालय परिसर के अतिरिक्त सीमित किया जाए।
- महिला विषयक समितियों को तत्काल सक्रिय किया जाए। उन्हें विषयों का स्वतः संज्ञान लेकर कारवाई करने का अधिकार हो एवं उनके प्रतिवेदनों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो।
- परिसर के निकट मादक द्रव्यों,मदिरा आदि के विक्रय पर तत्काल रोक लगाई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न संकाय से जुड़े छात्र पतंजलि पांडेय, मृत्युंजय तिवारी, अधोक्षज पांडेय, शुभम शुक्ल, गौरव प्रताप सिंह, सुदीप शर्मा आदि शामिल रहे।