BHU की छात्रा से की छेड़खानी, स्कूटी के नंबर से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

 

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहा के समीप बुधवार की देर शाम BHU में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी हुई। जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया था।

पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में लिया। इसके बाद विधिक कार्यवाही शुरू की।

थानाध्यक्ष चितईपुर चंद्रदीप ने बताया कि आरोपी बुधवार की शाम छात्रा से भिखारीपुर तिराहे पर छेड़खानी कर फरार हो गया था। आरोपी लोहता थाना क्षेत्र भीटारी इलाके का रहने वाला शिवम श्रीवास्तव है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।