BHU: भौतिक विज्ञान विभाग के सामने ताड़ का पेड़ गिरने से छात्र घायल, विभागाध्यक्ष ने छात्र को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा
Updated: Aug 3, 2024, 15:50 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित भौतिक विज्ञान के सामने हवा के तेज बहाव के कारण ताड़ का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ गिरने से उसकी जद में भौतिक विज्ञान सत्र 2022 का शोध छात्र बिंद्रा पाल आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
छात्र को चोट लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल की सूचना पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद इसकी सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड और विभाग के विभागाध्यक्ष को दी गई।
विभाग अध्यक्ष ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से घायल छात्र को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। घायल छात्र को स्वयं विभाग अध्यक्ष ट्रामा सेंटर लेकर गए और इलाज शुरू कराया। फिलहाल डॉक्टर का कहना है कि छात्र अभी खतरे से बाहर है, उसका इलाज चल रहा है। छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।