BHU छात्र को पहले मारा-पीटा फिर जेब से निकाल लिए रुपए, थाने तक पहुंचा मामला
Mar 19, 2024, 21:47 IST
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र शिवलाल पाल के साथ मारपीट की घटना हुई है। घटना की लिखित सूचना छात्र ने प्रॉक्टर कार्यालय में दी, जहां से लंका थाने के लिए फॉरवर्ड कर दिया गया।
शिवलाल पाल ने बताया कि वह मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे मधुबन पार्क गया था। जहां हर्ष सिंह, आयुष सिंह के साथ करीब 20-25 अज्ञात लोगों ने उसे लाठी-डंडे से पीटने लगे। जिसमें शिवलाल पाल को नाक-मुंह-पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है।
आरोप है कि शिवलाल पाल से मारपीट के दौरान जेब से मोबाइल और पैसे भी निकाल लिए गए। इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।