पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम महिला महाविद्यालय चौराहे से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान घटना पर आक्रोश जताया। साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 
 

वाराणसी। BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम महिला महाविद्यालय चौराहे से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान घटना पर आक्रोश जताया। साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 

कैंडल मार्च महिला महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सिंह द्वार तक गया और फिर वहीं से पुनः महिला महाविद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। इस शांति मार्च का आयोजन रेजिडेंट डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS-BHU) के निदेशक प्रो. एसएन संखवार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ संकाय सदस्यों एवं डॉक्टरों ने भी प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां जलाकर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि यह केवल एक शोक सभा नहीं, बल्कि मानवता के पक्ष में एक मजबूत संदेश है। “जब-जब मानवता पर हमला होगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। हमारी एकजुटता आतंक के खिलाफ एक मजबूत दीवार है।