बीएचयू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
वाराणसी। बीएचयू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बिरला खेल मैदान पर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन वीडीए के नामित सदस्य अम्बरीश सिंह (भोला) ने विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सचिव बीसी कापरी, आईएमएस निदेशक एसएन संखवार, चीफ प्रोक्टर एसपी सिंह, आईएमएस वरिष्ठ वैज्ञानिक संतोष सिंह, वाणिज्य संकाय के डीन प्रो एचके सिंह की उपस्थिति में किया।
प्रतियोगिता में अब तक 6 मैच खेले गए हैं। यह विश्वविद्यालय में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है। इस टूर्नामेंट में आईआईटी बीएचयू, दक्षिण कैंपस, डीएवी कॉलेज, आईएमएस, केवी बीएचयू, एग्रीकल्चर, कॉमर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय, कला संकाय जैसी विभिन्न संकायों, कॉलेजो से कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। प्रीमियर लीग का आयोजन सत्य नारायण सिंह के संयोजन में हो रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से विकास, आशीष, अतुल, सनी सिंह और उनकी टीम की ओर से किया जा रहा है।