बीएचयू: 103वें दीक्षांत समारोह में 14 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, कुलपति ने बताया पूरा कार्यक्रम
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 103वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हैं। इस वर्ष का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं इस समारोह में विश्वविद्यालय के ओर से 14,600 स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसकी जानकारी कुलपति प्रो० सुधीर कुमार जैन ने गुरुवार को दी। बताया कि इस वर्ष विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही मुख्य कार्यक्रम में मंच से 31 पदक दिये जाएंगे।
प्रो० जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी के लिए दीक्षांत समारोह एक अत्यंत विशेष और यादगार अवसर होता है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बीएचयू के साथ एक विशिष्ट संबंध रखते हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के पश्चात जब विद्यार्थी भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं। दीक्षांत समारोह इस संबंध को और प्रगाढ़ करने का मौका होता है। हमने दीक्षांत कार्यक्रम के लिए काफी मेहनत की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विद्यार्थी खूबसूरत यादें लेकर उपाधि ग्रहण करें।
कुलपति ने उपाधि ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल (https://alumni.bhu.ac.in/) से जुड़ने को कहा। जिससे वह पुराछात्रों के व्यापक व विविध नेटवर्क में शामिल होकर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में भागीदारी करें।
प्रो० जैन ने कहा कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। अपने महत्वपूर्ण अवसरों के बारे में योजना बनाने व तैयारी करने हेतु संबद्ध महाविद्यालयों की भावनाओं को हम अच्छी तरह से समझते हैं। इस वर्ष के दीक्षांत कार्यक्रम में महाविद्यालयों को यह अवसर प्राप्त हो रहा है, जो संबद्ध महाविद्यालयों को सशक्त करने की बीएचयू की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो० अजय कुमार सूद होंगे। कुलपति ने कहा कि प्रो० सूद जैसे प्रख्यात वैज्ञानिक व शिक्षाविद द्वारा दीक्षांत संबोधन सुनना छात्रों व प्रोफेसरों के लिए एक अनूठा अवसर है।
कौन हैं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० अजय कुमार सूद?
बताया कि प्रो० अजय कुमार सूद प्रधानमंत्री के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, से भौतिकी में डॉक्टोरेट, प्रो० सूद संस्थान में नेशनल चेयर प्रोफेसर हैं। देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित प्रो० सूद का शिक्षा व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है, जिसके लिए उन्हें अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है।
मिल चुके हैं कई सम्मान
इनमें जीडी शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए बिड़ला सम्मान इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का मिलेनियम गोल्ड मेडल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का सर सी.वी रमन सम्मान, व इंडियन नेशनल साइंस अकादमी का होमी भाभा पदक समेत अनेक ख्यातिलब्ध सम्मान शामिल हैं। इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम के तहत 7693 विद्यार्थियों को स्नातक, 5760 विद्यार्थियों को परास्नातक, 986 को पीएचडी, 29 को एम.फिल, तथा 3 को डी. लिट. उपाधियां प्रधान की जा रही हैं।