बीएचयू नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का शेड्यूल बदला, दिन के हिसाब से अलग-अलग डॉक्टर देखेंगे मरीज 

बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अलग-अलग दिन अलग-अलग डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। 
 

वाराणसी। बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अलग-अलग दिन अलग-अलग डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। 

अब सोमवार को प्रो. वीपी सिंह, मंगलवार को प्रो. प्रशांत भूषण और बुधवार को डॉ. दीपक मिश्रा मरीजों को देखेंगे। पहले गुरुवार को होने वाली प्रो. वीपी सिंह और डॉ. संजय कुमार की ओपीडी में भी बदलाव किया गया है। 

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को नए समयानुसार अस्पताल आने की सलाह दी है। ताकि उन्हें दिक्कत न झेलनी पड़े।