BHU अस्पताल में अब कीमोथेरेपी के लगंगे 500 रुपये, कैंसर का इलाज हुआ महंगा
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में कीमोथेरेपी के लिए अब 500 रुपये लगेंगे। पहले कीमोथेरेपी फ्री में होती थी। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल अंकोलाजी विभाग में 6 तरह की जांच फीस बढ़ा दी है। इनमें 5 जांच ऐसी है, जिसमें मरीजों को पहले कोई फीस नहीं देनी पड़ती थी, लेकिन अब इन जांचों के लिए पैसे देने होंगे।
कुसा जांच का दो हजार, साव का एक हजार, कोलपोस्कोपी 350 रुपये और क्रायो जांच के लिए 500 रुपये देने होंगे। ब्रोंकोस्कोपी जांच का शुल्क 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने कैंसर के सस्ते इलाज का निर्देश दिया है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच के लिए पैसे लिए जाने के बाद इलाज और महंगा हो जाएगा।
अस्पताल प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई नोटिस अथवा सूचना भी नहीं दी गई थी। ऐसे में मरीज पहुंचे तो उन्हें अचानक पता चला कि कीमोथेरेपी के अब पैसे लगेंगे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जांच की इलाज की फीस निर्धारण का निर्णय लिया गया है। इसके आधार पर जांच और कीमोथेरेपी का शुल्क बढ़ा दिया गया है।