BHU में स्नातक में प्रवेश के लिए सोमवार से स्पाट काउंसिलिंग, वेबसाइट पर जारी की छात्रों की सूची
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए 9 सितंबर यानी सोमवार से स्पाट काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 11 सितंबर तक पंजीकरण होग। वहीं 12 से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की आफलाइन काउंसिलिंग होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है।
बीएचयू में स्नातक की 8894 सीटें हैं। तीन राउंड के सीट आवंटन के बाद भी एक हजार सीटें खाली रह गई हैं। उन्हें भरने के लिए अब स्पाट काउंसिलिंग कराई जा रही है। शनिवार तक सीट अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों की फीस समायोजन कर उन्हें सीट का आवंटन किया जाएगा।
वहीं पीजी कोर्स में 11 सितंबर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश समिति से जुड़े अधिकारियों की मानें तो सोमवार की शाम से स्पाटर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के लिए 11 सितंबर की रात 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। अगले तीन दिन छात्रों की आफलाइन काउंसिलिंग होगी।