वाराणसी में 24 मई को निकलेगी ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’, सेना के शौर्य को समर्पित होगा आयोजन
वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व की मिसाल मानते हुए आगामी 24 मई को ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने और जनमानस में राष्ट्रगौरव की भावना को जागृत करने हेतु निकाली जाएगी।
यात्रा का शुभारंभ सायं 4 बजे काशी विद्यापीठ गेट नंबर 2 से होगा और गेट नंबर 3, सरदार पटेल चौराहा, मलदहिया, लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में समाप्त होगी। इस आयोजन की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय रोहनिया और महानगर कार्यालय गुलाब बाग में बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा प्रमुख, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना को सम्मान देने और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं, छात्रों, डॉक्टरों, किसानों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों से इसमें भागीदारी की अपील की।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि यात्रा की तैयारी हेतु 22 मई को सभी मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत अब पूरी ताकत से खड़ा है। बैठक में जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।