वाराणसी पहुंची 13 राज्यों से गुजरने वाली भगत सिंह जन अधिकार यात्रा, नागेपुर में हुआ स्वागत

कर्नाटक से 10 दिसंबर को शुरू हुई भगत सिंह जन अधिकार यात्रा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,प्रयागराज से होते हुए 31वें दिन मंगलवार को वाराणसी पहुंची। यात्रा के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर पहुंचने पर लोक समिति आश्रम में लोगों ने यात्रियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रथम शिक्षिका फातिमा शेख की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लोक समिति में जन सभा का आयोजन किया गया। 
 

वाराणसी। कर्नाटक से 10 दिसंबर को शुरू हुई भगत सिंह जन अधिकार यात्रा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,प्रयागराज से होते हुए 31वें दिन मंगलवार को वाराणसी पहुंची। यात्रा के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर पहुंचने पर लोक समिति आश्रम में लोगों ने यात्रियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रथम शिक्षिका फातिमा शेख की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लोक समिति में जन सभा का आयोजन किया गया। 

यात्रा में शामिल प्रसेन भाई ने बताया कि शहीदे आजम भगत सिंह के विचारो में विश्वास रखने वाले भारत के विभिन्न प्रगतिशील संगठनों और छात्रों की ओर से भगत सिंह जन अधिकार यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा दो दिन तक बनारस जनपद के विभिन्न हिस्सों में लोगों को शिक्षा, रोज़गार, महंगाई, स्वास्थ्य, साम्प्रदायिकता आदि मुद्दों पर जागरूक, संगठित और लामबंद करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में यात्रा चलने के बाद बिहार, उत्तराखण्ड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ आदि राज्यों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी, जहां 3 मार्च को यात्रा का समापन होगा।


 
यात्रा में शामिल अमित ने बताया कि जन अधिकार यात्रा इन 85 दिनों में लगभग 8500 किमी का सफ़र तय करेगी। 13 राज्यों के लगभग 80 ज़िलों से गुजरेगी। यात्रा में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों के 60 प्रतिनिधि शामिल हैं। दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि सबको समान व निःशुल्क शिक्षा के हक को लेकर भगतसिंह जन अधिकार यात्रा जनता के बीच जा रही है। इस दौरान सभाएं की गईं और प्रेरणा कला मंच कलाकारों ने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक तमाशा और भूख बनाम धर्म की प्रस्तुति की। यात्रा दल की तरफ से लोगों के बीच पर्चा और पुस्तिका वितरित की गई। 

कार्यक्रम में निशू, प्रसेन, शिखर, सरिता, सौम्य, अंजली, आकाश, रामबचन, अमित, पंचमुखी, सुनील, सोनी, अनीता, आशा, शिवकुमार, मुकेश झंजरवाल, अजीत, अजय पाल, श्यामसुंदर, प्रांजल, अविनाश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मास्टर और अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अनीता ने किया।