जोनल स्तर पर श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी। सर्वोत्तम वाहिनी चयन व सर्वश्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन के क्रम में रविवार 26 नवंबर को जोनल स्तर पर श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर किला, बलुआ घाट वाराणसी में किया गया। जिसमें 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी की बाढ़ राहत दल ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जोनल स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ( आईपीएस ), पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी तथा समिति के सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव - सेनानायक, 42BN, प्रमोद कुमार दुबे- सहायक सेनानायक, 36BN उपस्थित रहे। इस अवसर पर गंगा घाट पर वाहिनी के अधिकारी /कर्मचारीगण व भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
बाढ़ राहत दल के सदस्यों के द्वारा राहत बचाव के संबंध में शानदार प्रदर्शन किया गया। वाहिनी के गोताखोर द्वारा गंगा की तलहटी से मां लक्ष्मी की मूर्ति को निकाला गया। गंगा के किनारे खड़े हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा ताली बजाकर गोताखोर का अभिनंदन किया गया। बाढ़ राहत दल द्वारा साल 2023 में सैकड़ों की संख्या में डूबते हुए लोगों की जान बचाई गई है। इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।
तैराकी, चापू चलाना, पतवार संभालना, जरिकेन द्वारा बचाना, लंगर का प्रयोग, नाव को सुरक्षित खड़ा करना प्राथमिक चिकित्सा समेत समेत कुल 15 प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन व प्रदर्शन किया गया। बचाव राहत दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा जवानों की काफी सराहना की गई। इस अवसर पर
राजेश कुमार - सहायक सेनानायक
कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल
अजीत प्रताप सिंह -दलनायक, बाढ़ राहत दल
भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर
दीप नारायण राय - प्लाटून कमांडर,
बाढ़ राहत दल समेत बाढ़ राहत दल के समस्त अधिकारी /कर्मचारी गण, भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।