जिले में इन स्थानों पर संभलकर चलें वरना हादसों का होंगे शिकार, 10 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित
वाराणसी। जिले में 10 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। पिछले दिनों हुए हादसों के आधार पर इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। एडीएम ने एक माह के अंदर इन स्थानों पर सुधार के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट किया घोषित
हाईवे पर पांच और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पांच ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। हाईवे पर मोहनसराय, राजातालाब, कछवा रोड, मेंहदीगंज और विश्वसुंदरी पुल को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले तरना फ्लाईओवर, बीएचईएल गेट, सर्वोदय स्कूल कपसेठी, पीएसी तिराहा रामनगर और मंडुवाडीह को ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया है।
एआरटीओ के अनुसार बीएचईएल और मंडुवाडीह में सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि शेष स्थानों पर सुधार कार्य किया जाना अभी बाकी है। हिट एंड रन योजना 2022 के तहत 14 लोगों को वित्तीय सहायता प्राप्त हुई, जो कि जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि पूरे भारत में 2022-23 में केवल 95 दावों को स्वीकृति मिली थी।