बरेका ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा का शपथ
वाराणसी। रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सतर्कता विभाग द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना में पहले दिन दिनांक 30 अक्टूबर को प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने प्रमुख विभागाध्यक्ष प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी अजय श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली:
- जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन
- ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा
- सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने
- जनहित में कार्य
- अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने
- भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को करने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई।
इस प्रतिज्ञा शपथ का उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतने और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्ती से लड़ने के प्रति वचनबद्धता को सुदृन करना है। प्रशासन भवन सहित कर्मशालाओं एवं विभिन्न विभागों में कार्यस्थल पर अधिकारियों व उनके अधीन कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बरेका में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य हेतु सप्ताहव्यापी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में 01 व 02 नवम्बर को पश्चिम रेलवे के रिटायर्ड वरि. डी.पी.ओ. शांतनु अंबेडकर द्वारा “डी एण्ड एआर” विषय पर व्याख्यान एवं बाल निकेतन विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, केन्द्रीय विद्यालय एवं सेंट जॉन्स स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता, 02 नवम्बर को बरेका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता, केन्द्रीय विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता, 03 नवम्बर को कर्मचारियों हेतु “भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषयक निबंध प्रतियोगिता के साथ ही बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा का संदेश एवं 04 नवम्बर को डी.जी., आर.डी.एस.ओ. द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।