इंटरनेशनल हॉस्टल में निःशुल्क रहेंगे बांग्लादेशी छात्र, बीएचयू प्रशासन हरसंभव मदद को तैयार

बांग्लादेश में हिंसा फैली है। ऐसे में बीएचयू में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्र फिलहाल अपने मुल्क लौटना नहीं चाहते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क रहने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। 
 

वाराणसी। बांग्लादेश में हिंसा फैली है। ऐसे में बीएचयू में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्र फिलहाल अपने मुल्क लौटना नहीं चाहते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क रहने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। 

बीएचयू में बांग्लादेश के लगभग 150 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में रहते हैं। इसमें 25 छात्रों ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है। उन्हें हॉस्टल छोड़कर वापस जाना था। इसी बीच बांग्लादेश में हिंसा फैल गई। छात्रों ने अपने देश के माहौल को देखते हुए फिलहाल छात्रावास में ही रहने देने की अनुमति मांगी थी। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क रहने देने की अनुमति प्रदान कर दी है। अंतरराष्ट्रीय केंद्र के समन्वयक प्रो, एसवीएस राजू ने बताया कि कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल छोड़ने पर वापस बांग्लादेश जाने में आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वे स्थिति सामान्य होने तक छात्रावास में रह सकते हैं।