बनारस-झूंसी मेमू ट्रेन चलेगी, यात्रियों को होगी सहूलियत
नौ दिसंबर से बनारस-झूंसी विशेष मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
Dec 8, 2023, 12:17 IST
वाराणसी। नौ दिसंबर से बनारस-झूंसी विशेष मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 05475/05476 बनारस-झूंसी-बनारस मेमू विशेष गाड़ी का परिचालन नौ दिसंबर से किया जाएगा। ट्रेन सुबह 10.50 बजे बनारस से रवाना होकर माधोपुर, ज्ञानपुर रोड हड़िया खास होते हुए झूंसी पहुंचेगी।