बनारस घराने के बांसुरी वादक ने पीएम मोदी के लिए बनाया राग ‘नमोवंति’, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
वाराणसी। बनारस घराने के बांसुरी वादक पं अजय शंकर प्रसन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राग ‘नमोवंति’ की रचना की है। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है। अपनी यह विशेष धुन पीएम को भेंट की है।
अजय शंकर प्रसन्ना तीन बार ग्रैमी अवार्ड के साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान व संस्कार भारती की ओर से सम्मानित हो चुके हैं। उनके पिता पं भोलानाथ देश के ख्यात बांसुरी वादकों के गुरु हैं। उनके शिष्यों में पद्म विभूषण पं हरि प्रसाद चौरसिया भी शामिल हैं। पं अजय प्रसन्ना ने अपने गुरु पिता की विरासत को दुनियाभर में आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आधारित राग “नमोवंति” की रचना की है।
उन्होंने बताया कि इस राग में दोनों मध्यम स्वरों का बहुत ही सुंदर प्रयोग होता है, जो राग नमोवंति का सूचक है। कोमल गांधार से दोनों मध्यम के प्रयोग से यह राग तोड़ी थाट में आता है। इस राग की रिकार्डिंग की एक झलक सोशल मीडिया - फ़ेसबुक, इन्स्टाग्राम व एक्स पर सुनी जा सकती है। वीडियो को अब तक सैंकड़ों लाइक और शेयर मिल चुके हैं।