दवा कारोबारी की पुत्री के जन्मदिन में बही खाटू श्याम जी के भजनों की रसधार
वाराणसी। पूर्वांचल के प्रमुख दवा व्यापारी और श्याम भक्त मंडल के भक्त शुभम जायसवाल की बिटिया साईली जायसवाल का द्वितीय जन्म दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ महमूरगंज क्षेत्र के शुभम लॉन में मनाया गया। साईली जायसवाल का द्वितीय जन्मदिवस श्रीशाम खाटू श्याम जी के नाम रहा। जन्मदिन समारोह में आये हजारों लोगो ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के दिव्य दरबार में प्रार्थना की तो बिटिया साईली को आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर देश के प्रमुख भजन कलाकारों की उपस्थिति में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। कोलकाता के प्रख्यात भजन कलाकार शुभम रूपम बाजोरिया और संजय मित्तल के भजन गीतों ने भक्ति की रसधार बहा दी। इस अवसर पर शहर के राजनेता, विशिष्ट व्यापारी, समाजसेवी, चिकित्सक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देखें तस्वीरें
देखें वीडियो