श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बंद रहेंगे बैगेज काउंटर, तैयारी में जुटा मंदिर प्रशासन
वाराणसी। आगामी श्रावण मास को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सावन में धाम में बैगेज काउंटर बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपमे मोबाइल, पर्स और अन्य सामान्य साथ न ले आएं। उसे घर, होटल आथवा धर्मशाला में ही रखकर आएं। भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सूचित किया गया है कि इस विशेष अवधि में बैग, मोबाइल फोन, पेन, धातु की कोई भी वस्तु लेकर धाम परिसर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसी वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या ठहरने के अन्य स्थानों पर ही सुरक्षित छोड़कर दर्शन के लिए आएं।
श्रावण मास में हर वर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त देश-विदेश से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन को सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से सख्त कदम उठाने पड़ते हैं। बैगेज काउंटर बंद करने का निर्णय इसी दिशा में एक एहतियाती उपाय है, जिससे अनावश्यक वस्तुओं की जांच और रखरखाव में लगने वाला समय कम हो और दर्शन प्रक्रिया अधिक सुगम हो सके।