महाकाल के रूप में हुआ बाबा कालभैरव का श्रृंगार, दर्शन करने को लगी रही भक्तों की कतारें

 
वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की शुक्रवार को भव्य श्रृंगार की झांकी सजी रही। कालभैरव बाबा को महाकाल के रूप में सजाया गया था। शुक्रवार को अपराह्न में बाबा का अभिषेक के पश्चात पंचामृत स्नान कराया गया। तत्पश्चात सिंदूर लेपन करके बाबा को बाघम्बरी ओढ़ायी गई। नूतन परिधान धारण कराने के बाद बाबा महाकाल का रजत मुखौटा लगाया गया। 

इसके साथ ही बाबा को बादाम, काजू, मखाना व गुलाब गेंदा तथा मुंडमाल पहना कर आरती उतारी गई। आरती महंत शिव प्रसाद पांडेय लिंगिया महराज ने उतारी। इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, अवशेष पांडेय कल्लू महराज, राम बाबू, आनंद, परन पांडेय आदि मौजूद थे। मंदिर में दर्शन रात्रि तक चलता रहा। अभिषेक राजू तिवारी ने किया।