BHU ट्रामा सेंटर में पर्चा बनवाते समय ही देनी होगी आयुष्मान कार्ड की जानकारी, 15 अगस्त से लागू होगी नई व्यवस्था 

बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराने के पहले आयुष्मान कार्ड का ब्योरा देना होगा। इसके जरिये ज्यादातर कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। 15 अगस्त से नई व्यवस्था लागू होगी।
 

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराने के पहले आयुष्मान कार्ड का ब्योरा देना होगा। इसके जरिये ज्यादातर कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। 15 अगस्त से नई व्यवस्था लागू होगी।

आयुष्मान कार्डधारक और उसके परिवार को पांच लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क होता है। ट्रामा सेंटर में तमाम कार्डधारक आते हैं, लेकिन मुफ्त इलाज का लाभ नहीं ले पाते है। ट्रामा सेंटर से प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि इमरजेंसी गेट के बाहर काउंटर बनाया गया है। इमरजेंसी का पर्चा बनवाते समय मरीजों के परिजनों से प्रोफार्मा बनवाया जाएगा। 

प्रोफार्मा में नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही आयुष्मान कार्ड का नंबर लिया जाएगा। कार्ड न बनने की जानकारी भी देनी होगी। वर्ष 2022 में जहां 972 लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ लिया था। इस साल जनवरी से जुलाई तक 748 लोग लाभ ले चुके हैं। ऐसे मरीजों की संख्या और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।