अविरल गंगा सोसाइटी का गंगा तट पर मनाया गया स्थापना दिवस
वाराणसी। अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी अपना स्थापना दिवस 25 दिसम्बर 2023, दिन सोमवार को सायं 4 बजे से राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित किया। जिसमें बनारस के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी केशव जालान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव जालान एवं अविरल गंगा स्पोर्टस सोसाईटी की अध्यक्ष सीमा गौड़ ने अपने हाथों से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अतिथियों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉक्टर जैसे डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. सुनिल चौधरी, डॉ. प्रीति मौर्य, डॉ. महिमा यादव, शिव बरात समिति के दिलीप सिंह एवं अन्य सभी अतिथियों के मौजूदगी में बच्चों का रंगा-रंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी उम्र के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रियंका ने किया।