जल जमाव के खिलाफ ऑटो चालकों का प्रदर्शन, कहा – आए दिन गड्ढों में गिरकर होते हैं चोटिल
Jun 26, 2024, 22:04 IST
वाराणसी। भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर महादेव इंटर कालेज के सामने बड़ालालपुर चांदमारी में सड़क पर जलभराव से आजीज ऑटो यूनियन ने पानी मे बैठकर धरना दिया। बड़ालालपुर में नाले का पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है।
सोमवार की रात को हुई थोड़ी से बारिश से पूरा सड़क जलमग्न हो गया। सड़क पर गंगा की लहरों की तरह पानी हिलोरे मारने लगा। बीच में बन चुके गड्ढे में राहगीर गिर कर घायल हो रहे। यूपी ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के वाराणसी जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने नेतृत में सड़क पर पानी मे बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
उन्होंने कहा कि कई सालों से यहां पर हमेशा पानी भरा रहता है। राहगीरों के संग ऑटो चालक गिरकर घायल हो रहे है। जिसका जिला प्रशासन समाधान नहीं निकाल पा रहा है। महामंत्री मुमताज, हरेंद्र गिरी, दिनेश कुमार आदि ने तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की।