ऑटो चालक ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, ऑटो में यात्री का छुटा बैग व मोबाइल पुलिस को लौटाया

 
वाराणसी। एक पुरानी कहावत है कि किसी गरीब की ईमानदारी पर कभी शक नहीं करना चाहिए। समय पड़ने पर वे अपनी ईमानदारी दिखा ही देते हैं। ऐसा ही ईमानदारी की मिसाल कायम किया है बनारस के एक ऑटो चालक ने। जहां उसने एक सवारी का अपने ऑटो में छुटा बैग जिसमें मोबाइल और टैब थे, पुलिस को सौंपा। ऑटो चालक के इस ईमानदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं। 

दरअसल, बड़ागांव क्षेत्र के प्रताप पट्टी निवासी अरविन्द कुमार ऑटो चालक हैं। वे प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी ऑटो चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ऑटो में किसी सवारी का बैग छुट गया है, जिसमें मोबाइल व टैब समेत अन्य ज़रूरी सामान है। अरविंद ने उस बैग को तुरंत ले जाकर कचहरी चौकी पर पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही बताया कि शिवपुर के सुद्धिपुर से भोजूबीर के लिए एक दंपति उसके ऑटो में बैठे हुए थे। संभवत: यह सामान उन्हीं का है। 

बता दें कि ईमानदार छवि के ऑटो चालक ने दो माह पूर्व भी अवकाश प्राप्त दारोगा पुत्र का ऑटो में छूटा बैग जिसमें कीमती सामान सहित लैपटॉप था, वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी।