पत्नी से विवाद के बाद ऑटो चालक ने लगाई फांसी, पुलिस ने फंदे से उतारा तो चलने लगी सांसें, फिर...
Apr 28, 2024, 18:06 IST
वाराणसी। गाजीपुर के रहने वाले ऑटो ड्राईवर अनिल चौबे ने पत्नी से विवाद के बाद घर में फांसी लगा लिया। वह रोहनिया में किराये का मकान लेकर रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारा तो साँसे चल रहीं थी। एम्बुलेंस से उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह बीती रात काफी नशे की हालत में ऑटो लेकर आया था। पत्नी से विवाद के बाद उसने आहत होकर फांसी लगा ली।
मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सपना चौबे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक को दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।