अटल आवासीय विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह
वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी में पूजनीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह 25 दिसम्बर 2023 को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, शिक्षक, स्टॉफ, अभिभावक तथा श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थिति रहे। इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर अटल की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल (मुख्य विकास अधिकारी, वराणसी) थे तथा विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र नारायण सिंह (पूर्व स्थानीय विधायक, भाजपा) थे। श्रम विभाग के विभिन्न अधिकारी घनश्याम सिंह (सहायक श्रम अधिकारी, वाराणसी), सुनील द्विवेदी (श्रम परिवर्तन अधिकारी, वाराणसी), वृजेश सिंह (श्रम परिवर्तन अधिकारी, वाराणसी) उपस्थित रहे।
सभी आगंतुक बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों यथा भाषण, कविता, नाटक, समूह नृत्यों की बहुत प्रशंसा किए। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर प्राचार्य द्वारा बुके भेंट किया गया, बच्चों द्वारा शारीरिक शिक्षक अमर जीत सिंह के निर्देशन में डम्बल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल (मुख्य विकास अधिकारी, वराणसी) द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही कला शिक्षक बिकास साहा के निर्देशन में बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रकला एवं शिल्प कला प्रदर्शनी एवं विद्यालय वाल मैगजीन का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं से विस्तृत बात-चीत की और उन्हे विभिन्न सुविधाएं खेल-कूद सामग्री एवं अध्ययन हेतु विभिन्न सुविधाओं को देने का आश्वासन दिए। साथ ही बच्चों को अपना बेहतर भविष्य बनाने, परिवार, समाज तथा देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का सुझाव दिए। विद्यालय के इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य सतीश कुमार सिंह, शिक्षकों राजेन्द्र सिंह, बसन्त कुमार श्रीवास्तव, माता दीन पाण्डेय, विनिता त्रिपाठी एवं सभी विद्यालय कर्मियों का प्रारम्भ से लेकर अंत तक समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।