चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हरकत में आया प्रशासन, आचार संहिता का पालन कराने को क्लस्टरवार टीमें गठित 

लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। चिरईगांव इलाके में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए क्लस्टरवार व ब्लाक स्तर पर टीम गठित की गई है। क्लस्टरवार 21 टीमें गठित की गई हैं। वहीं एक ब्लाक स्तरीय टीम भी गठित हुई है। 
 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। चिरईगांव इलाके में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए क्लस्टरवार व ब्लाक स्तर पर टीम गठित की गई है। क्लस्टरवार 21 टीमें गठित की गई हैं। वहीं एक ब्लाक स्तरीय टीम भी गठित हुई है। 


इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश सिंह ने बताया कि क्लस्टर की टीमें  सार्वजनिक स्थलों,सरकारी भवनों, बिजली के खम्भों आदि पर राजनीतिक दलों, सरकारी विज्ञापनों व चुनाव को प्रभावित करने वाले लगे वैनर पोस्टर हटाने का काम करेंगी। उनकी निगरानी क्लस्टर के सम्बंधित सचिव करेंगे। ब्लाक के सभी एडीओ को क्लस्टर वार सचिवों का पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट ब्लाक कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। 

सार्वजनिक स्थानों से वैनर पोस्टर उतारने के दौरान अगर किसी व्यक्ति द्वारा विरोध किया जाता है तो   उस व्यक्ति का नाम,पता व फोटो आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में लगाई गई टीमें ब्लॉक कार्यालय पर उपलब्ध कराएंगी। कहीं से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिलने पर ब्लाक की टीमें वहां भेजी जाएंगी।