मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजनान्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर स्वीकृति के संबंध में बैठक आहूत 

 

वाराणसी। मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजना एवं स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान (एस.सी.पी.) के अन्तर्गत झलकारी बाई कोरी हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजनान्तर्गत मण्डल स्तरीय प्रोजेक्ट स्वीकृत समिति की बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। 

सहायक आयुक्त द्वारा उक्त योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये वाराणसी मण्डल के कुल प्राप्त प्रस्तावों के बारे में बताया गया कि मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजनान्तर्गत वाराणसी मण्डल के हथकरघा बुनकरों के 10 प्रस्ताव रू 7.70 लाख (जनपद वाराणसी 09 प्रस्ताव रू 7.10 लाख जनपद चन्दौली 01 प्रस्ताव 0.60 लाख) एवं पावरलूम बुनकरों के 62 प्रस्ताव रू 137.50 लाख (जनपद वाराणसी 39 प्रस्ताव रू० 97.95 लाख जनपद चन्दौली में  23 प्रस्ताव रू० 39.55 लाख) तथा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान (एस०सी०पी०) के अन्तर्गत झलकारी बाई कोरी हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजनान्तर्गत वाराणसी मण्डल के जनपद वाराणसी के हथकरघा बुनकरों के 09 प्रस्ताव रू 6.80 लाख एवं जनपद वाराणसी के पावरलूम बुनकरों के 06 प्रस्ताव रू 12.00 लाख कार्यालय में प्राप्त हुये। साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त प्रस्ताव का स्थलीय सत्यापन कार्यालय के पर्यवेक्षक/निरीक्षक द्वारा किया जा चुका है। 

उक्त संदर्भ में अध्यक्ष द्वारा कमेटी के सदस्यों से समस्त प्रस्तावों का परीक्षण कर, प्रस्ताव परीक्षणोपरान्तत प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उमेश सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग, अरूण कुमार कुरील, सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, यू.पी. सिंह परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रतिनिधि मण्डलीय समाज कल्याण अधिकारी, वाराणसी उपस्थित रहे।