औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 'अप्रेन्टिसशिप मेला' का आयोजन

 

वाराणसी। करौंदी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मंगलवार को 'अप्रेन्टिसशिप मेला' का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित राजकीय/निजी अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया। जिले में लगभग 130 अप्रेन्टिस की वैकेंसी है। किसी भी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक युवक एवं युवतियां सरकारी एवं गैर सरकारी या निजी कार्यालयों में अप्रेन्टिस हेतु प्रतिभाग कर सकते है।

प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर स्वयं अपना पंजीकरण कर अपनी प्रोफाईल की प्रति Login ID और  पासवर्ड सहित प्रतिभाग 
कर सकते है एवं जिन अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। वह मेले के दिन संस्थान में उपस्थित हो कर अपना पंजीकरण कराकर भाग ले सकते हैं।

अप्रेन्टिसशिप मेला के कोऑर्डिनेटर शुभम यादव ने बताया कि पूरे जनपद में साल भर में 1600 छात्रों को अप्रेन्टिसशिप कराने का लक्ष्य मिला हैं। अभी तक लगभग 900 छात्रों को कराया जा चुका हैं। साल के अंत तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा।  

वाराणसी में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा जनपद में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी परिसर में 3 नवम्बर को सुबह समस्त व्यवसाय के अभ्यर्थीयों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट (रोजगार मेला) आयोजित किया गया है।

आईटीआई प्रधानाचार्य करौंदी ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट में सनराइज प्लेसमेंट कम्पनी द्वारा डिक्सन इंडिया लि. तथा अन्य एम. एन.सी. नोएडा द्वारा अभ्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में वाराणसी के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी छात्र-छात्राओं का समूह पहुंचता है। कंपनी द्वारा बाकायदा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई स्कूल, इन्टरमीडिएट, आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों किया जायेगा। जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी अपना बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ छाया प्रति सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं पैन कार्ड, आधार कार्ड साथ लेकर आयेगें।