काशी विद्यापीठ में कंप्यूटर शोध में आवेदन 10 जून तक 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग में शोध आवेदन 10 जून तक लिए जाएंगे। उत्तीर्ण और नेट/जेआरएफ और गेट) से मुक्त अभ्यर्थियों को 10 जून तक आवेदन विभाग में जमा करना होगा। 
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग में शोध आवेदन 10 जून तक लिए जाएंगे। उत्तीर्ण और नेट/जेआरएफ और गेट) से मुक्त अभ्यर्थियों को 10 जून तक आवेदन विभाग में जमा करना होगा। 

संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सत्या सिंह ने बताया कि पीएचडी के लिए जारी की गई फीस रसीद की फोटो कापी, प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और अन्य प्रमाणपत्रों के साथ कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग में जमा करना होगा। आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर (ह्वाट्सएप नंबर और ई-मेल) भी लिखना होगा।