काशी दर्शन करने आई पर्यटक का एप्पल का फोन गिरा, पुलिस ने तत्परता से ढूंढ निकाला
Jan 18, 2025, 19:31 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में गुड़गांव निवासी प्रीथा तिवारी, जो काशी में दर्शन पूजन और रिश्तेदार से मिलने आई थीं, अपने परिवार के साथ लंका चौराहे से जा रही थीं। इसी दौरान उनका एप्पल मोबाइल फोन गिर गया। मोबाइल की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी। इस पर प्रीथा तिवारी ने पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी और थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा को सूचित किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को सीसीटीवी कैमरा देखने के लिए निर्देशित किया। कड़ी मेहनत और कई प्रयासों के बाद पुलिस ने उक्त मोबाइल एक व्यक्ति के पास से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने तिवारी को सूचित किया और आज उन्हें उनका मोबाइल वापस सौंप दिया।
प्रीथा तिवारी ने अपने मोबाइल को पाकर खुशी व्यक्त की और कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और मदद से उनका मोबाइल सुरक्षित मिल गया, जिसके लिए वे आभारी हैं।