नरेंद्र मोदी व अनुप्रिया पटेल की तीसरी बार जीत पर अपना दल के कार्यकर्ताओं में हर्ष, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

 

वाराणसी। वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार नरेंद्र मोदी सांसद बनाये जाने व मिर्जापुर लोकसभा से अनुप्रिया पटेल की तीसरी बार जीत पर अपना दल कार्यकर्ताओं में हर्ष है। अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के डंगहरिया स्थित अपना दल एस के कार्यालय पर गुरूवार को  अपना दल एस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षर शह  पालन करते हुए संगठन को और सशक्त और मजबूत बनाने हेतु संकल्प लिया गया। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, डॉक्टर एसपी पटेल, डॉ। महेंद्र पटेल, सियाराम पटेल, राजेंद्र पटेल ,अनीता पटेल , राजकुमार, अभिमन्यु सिंह, राम प्रकाश, धर्मराज, राम नारायण बिंद इत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।