रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर उद्घोषक कौशल कुमार मिश्रा को किया सम्मानित, इनाम व मोमेंटो दिया
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से काशी भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को निःशुल्क सेवा करने वाले उद्घोषक कौशल कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय व एसीपी ट्रैफिक ने इनाम व मोमेंटो प्रदान किया। उनके योगदान व कार्यों की सराहना की।
व्यापार मंडल के सदस्य अनिल कुमार सेठ ने कहा कि कौशल कुमार कई वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं। काशी दर्शन पर आने वाले सैलानियों से बिछड़े उनके सगे-संबंधियों को मिलाने का पुनीत कार्य करते हैं। उद्घोषक के तौर पर निःस्वार्थ भाव से सबकी सेवा करते हैं। वर्तमान समय में इतना सेवा भाव व समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि कौशल कुमार मिश्रा को सम्मानित करना हमसभी के लिए सम्मान की बात है। कौशल किशोर मिश्रा ने सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही व्यापारियों को शुभकामनाएं दीं।