अन्नपूर्णा ट्रस्ट ने प्रशिक्षुओं में बांटे लैपटाप, महिलाओं को मिली सिलाई मशीन, बनेंगी आत्मनिर्भर 

काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य न्यासी, मंदिर महंत शंकरपुरी और मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व मुख्य अतिथि रमेश कुमार प्रान्त प्रचारक काशी और विशिष्ट जनो ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा महिलाओ को समाजहित में चलाए गए इस कार्य को सराहा। इसमें ट्रस्ट की ओर से संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 13वां सत्र पूर्ण होने पर प्रशिक्षित लगभग 101 महिलाओ को रविवार को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन वितरित की गई। वहीं निशुल्क कप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर DCA और टेली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्रा को लैपटॉप दिया गया। ट्रस्ट की इस पहल से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 
 

वाराणसी। काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य न्यासी, मंदिर महंत शंकरपुरी और मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व मुख्य अतिथि रमेश कुमार प्रान्त प्रचारक काशी और विशिष्ट जनो ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा महिलाओ को समाजहित में चलाए गए इस कार्य को सराहा। इसमें ट्रस्ट की ओर से संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 13वां सत्र पूर्ण होने पर प्रशिक्षित लगभग 101 महिलाओ को रविवार को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन वितरित की गई। वहीं निशुल्क कप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर DCA और टेली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्रा को लैपटॉप दिया गया। ट्रस्ट की इस पहल से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 

इस मौके पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा कि संस्था समाजहित के कार्यों में लगी हुई है। ट्रस्ट व मठ-मंदिर समाज हित के लिए अनेक कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। माता अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट लगातार समाजसेवा में जुटा है। लोगों के इलाज से लेकर महिलाओं के स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले इस अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल की जा रही है। ट्रस्ट की ओर से 101 महिलाओ को सिलाई मशीन व प्रस्तिति पत्र के साथ ही कम्प्यूटर कोर्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में 4 लेपटॉप वितरित किए गए। 150 छात्र व छात्राओ को प्रस्तिति पत्र दिया गया। 

लैपटाप व सिलाई मशीन प्राप्त कर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल गए। इस दौरान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति विहारीलाल शर्मा,  संघ प्रचारक रमेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा, रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र पांडेय, ज़ोनल मनेजर युको बैंक मीरा कुमारी और एकता गौतम एजीएम कनेरा बैंक, कोची से श्रीलता, श्रीगेरी मठ चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, वाराणसी विधुत निगम निदेशक शंभू कुमार ,शशिकांत दीक्षित प्रबंधक आर्य महिला पीजी कॉलेज, प्राचार्य रचना दुबे, ट्रस्ट क़े एकस्कीयूटिव ट्रस्टि जनार्दन शर्मा, आसीस जिंदल मौजूद रहे। संचालन डॉ राम नरायण द्विवेदी ने किया।